हिमाचल: तुफान ने उड़ाई स्कूल व घरों की छतें, सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान-Kullu News
कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू की सैंज घाटी में बीती शाम को हुई बारिश व अंधड़ से सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बिजली दस घंटों तक गुल रही। भारी बारिश के साथ अंधड़ से लोग सहम गए। सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर के किचन शेड की छत उड़ गई। ग्राम पंचायत गड़ापारली के बनाउगी गांव में देवता कशु नारायण के मंदिर की छत को भी नुकसान हुआ है।
गांव मैल के धर्मपाल के घर की छत के अलावा, तलेहरा गांव प्रेम सिंह, फतेह सिंह, मान सिंह, जीत राम, ध्यान सिंह के अलावा डुघा गांव के प्रेम सिंह, हुकम राम, छापे राम के घरों की छतें भी तहस नहस हो गई। तूफान से खुमानी की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात के समय चले अंधड़ से सैंज के ऊपरी इलाकों में कई जगहों पर पेड़ टूटने के कारण बिजली के पोल व तारें टूट गई, जिससे घाटी के कई गांव रातभर अंधेरे में रहे।
हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उधर, एसडीएम बंजार खेम राज वर्मा ने कहा है कि बारिश व अंधड़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग के कर्मचारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से मांगी गई है।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
The post हिमाचल: तुफान ने उड़ाई स्कूल व घरों की छतें, सरकारी व निजी संपत्ति को भारी नुकसान-Kullu News appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3t0KHJP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: