Mandi News: करसोग में कोरोना का कहर,ग्राम पंचायत चौरीधार के तीन गांव कंटेंनमैंट जोन घोषित
मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के तहत कोरोना संक्रमण को हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। आलम यह है कि करसोग में कोरोना की दूसरी लहर में 44 लोग चपेट में आ गए है। करसोग के चौरीघार में कोरोना संक्रमण के 15 मामले आने के बाद पंचायत के 3 गांव भुटी,बलाहनी और कोटीघार को कंटेंनमैंट जोन बना दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को ग्राम पंचायत चौरीघार में कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले सामने आए हैं।
इसको देखते हुए तीनों क्षेत्रों को कंटेंनमैंट जोन घोषित कर दिया है। ऐसे में यहां अगले आदेशों तक धारा 144 भी लागू की गई है। अब तीनों क्षेत्रों को कंटेंनमैंट जोन घोषित करने के बाद यहां बाहरी किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा इन क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति बाहर भी नहीं जा सकता है। वही अगर कोई नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है
तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से भी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है। पुष्टि करते हुए एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कक्षा कि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है। उन्होंने लोगों से आदेशों की पालना करने की अपील की है।
The post Mandi News: करसोग में कोरोना का कहर,ग्राम पंचायत चौरीधार के तीन गांव कंटेंनमैंट जोन घोषित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sNB1kU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: