Ads Top

Mandi:गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटी की पंचायत करवाएगी एक हजार एफडी

मंडी। सरकाघाट क्षेत्र की रखोटा पंचायत ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम को एक नया आयाम देते हुए एक नई पहल की है। इस पंचायत ने अपने सभी वार्डों में गरीब परिवार में पैदा होने वाली बेटी के नाम एक हजार रुपए की एफडी करने की घोशणा की है। पंचायत के सभी प्रतिन‌िधियों ने इस बात को सर्वसहमति से स्वीकार करते हुए हस मुहिम को चलाने को सहमति प्रदान की है। प्रजातंत्र की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके प्रतिनिधि किस तरह की योजनाएं लेकर आते हैं।

 

भद्रोता की इलाके की इस पंचायत ने इस बात को बेतहतर तरीके से लागू करने के लिए प्लान भी तैयार कर दिया है। प्रधान सुरेश चंद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब परिवार चाहे किसी भी जाति, धर्म का होगा उस परिवार में जन्म लेने वाली बेटी को पंचायत यह राशि जरूर प्रदान करेगी। उधर, पंचायत की इस पहल की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। प्रधान ने बताया कि उनके बहुत से साधन संपन्न लोगों ने यहां तक कह दिया कि वह भी इस मुहिम में अपना अंशदान देंगे और अपनी तरफ से उस बेटी के परिवार को आर्थिक मदद देंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस तरफ लोग उनके साथ जुड़ते हैं तो राशि एक हजार नहीं बल्कि अधिक से अधिक भी हो सकती है। उन्होंने पंचायत की जनता का इस सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद भी किया है। उधर,

 

अटल समर संस्था के संस्थापक सुशील ठाकुर ने इस पहल की सराहना की और कहा कि अन्य पंचायतों को भी ऐसी नई जनकल्याण की योजनाएं लेकर आगे आना चाहिए।

The post Mandi:गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटी की पंचायत करवाएगी एक हजार एफडी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3wyI8ka
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.