Ads Top

PPE किट पहन हॉस्पिटल में शादी करने पहुंची दुल्हन, कोरोना पॉजिटिव दूल्‍हे ने पहनाया मंगलसूत्र

केरल: भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस कोरोना महामारी से भले ही कई लोगों का जीवन थम सा गया हो लेकिन केरल के अलप्पुझा में युवती अभिरामी को कोविड-19 भी पवित्र मुहूर्त पर विवाह करने से रोक नहीं पाया। बताया जा रहा है कि दुल्हन का कोरोना संक्रमति था। जिससे बाद दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल में शादी कर दी। बताया जा रहा है

कि केरल के थेक्कन आर्यद की निवासी 23 वर्षीय दुल्हन ने अलप्पुझा जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित अपने दूल्हे से उस समय शादी की जब उसका दुल्हा अस्पताल में कोरोना की जंग लड़ रहा था। हलांकि अपको जानकारी यह खुशी होगी कि दुल्हा उस समय संक्रमित हुआ जब उसकी शादी की तारीख नजदीक आ रही है। दुल्हा अपने राज्य से बाहर कही निजी कंपनी में काम करता है। और शादी करने के लिए अपने शहर वापिस लौटा हुआ था।




जब शहर लौटा तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह संक्रमित पाया गया। जिसकें बाद उसे आस्पताल में शिफ्ट करना पड़। लेकिन शादी के दिन भी दुल्हा अपनी शादी में नहीं पहुंच पाया। फिर हुआ यूं कि दुल्हल उसी मुहूर्त पर मंगलसूत्र लेकर अस्पताल पहुंच गई। और पहले अस्पताल के कर्मीयों द्वारा दुल्हाल ने पीपीई किट पहनाई गई। जिसके बाद उसे अंदर जाने के अनुमती दी गई। और दोनों ने वहीं शादी कर ली। हलाकिं उसके बाद उनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। जिसमें लोग उनकी काफी तारीफ कर रहै।

The post PPE किट पहन हॉस्पिटल में शादी करने पहुंची दुल्हन, कोरोना पॉजिटिव दूल्‍हे ने पहनाया मंगलसूत्र appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2S7E2A5
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.