Ads Top

Sdm नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ठाकुर सहित तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय 48 घण्टों के लिए बन्द

नूरपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना के संक्रमण ने लोगों को एक बार फिर डरा कर रख दिया है। वहीं जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के एसडीएम सहित तीन कर्मचारियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये तीनो कर्मचारी एसडीएम कार्यालय में ही तैनात हैं, लिहाजा एहतियातन तौर पर नूरपुर एसडीएम कार्यालय आगामी 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया है।

इस दौरान एसडीएम संयुक्त कार्यालय में कोई भी कार्य नही होगा। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनकी और उनके कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि एसओपी के तहत एसडीएम संयुक्त भवन को 48 घण्टों के लिए बंद किया गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में जो लोग उनके और उनके कार्यालय के कर्मचारियों के सम्पर्क में आये हैं, वह अपना कोविड टेस्ट करवाकर खुद को आइसोलेट करें। बता दें कि बीते शनिवार को नूरपुर में एक साथ दस लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे और अब एसडीएम सहित अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ

The post Sdm नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ठाकुर सहित तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय 48 घण्टों के लिए बन्द appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3miVtsp
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.