Today’s Corona Update : 24 घंटे में 1 लाख 26 हज़ार से ज्यादा कोरोना केस, 685 की मौत
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,28,574 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 685 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,66,862 पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार एक दिन में देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए।
इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है। वहीं इस दौरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं।
इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।
The post Today’s Corona Update : 24 घंटे में 1 लाख 26 हज़ार से ज्यादा कोरोना केस, 685 की मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3muEPWT
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: