Today’s Corona Update : पहले 24 घंटे में कोरोना के 96,892 नए केस, 446 मरीजों की हुई मौत
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। बड़े स्तर पर देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बावजूद महामारी के मामलों बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान वायरस की जद में आए 446 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। वहीं, 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है।
The post Today’s Corona Update : पहले 24 घंटे में कोरोना के 96,892 नए केस, 446 मरीजों की हुई मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rUC8i6
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: