UP के इटावा में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 13 की मौत,तीन दर्जन घायल
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में अब तक 13 लोगो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रक सड़क से गहरी खाई में गिरा हुआ है। इस घटना कमे बाद दौरान दस लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा हुआ है। ये सभी लोग लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए पिनहाट-आगरा से आ रहे थे। इससे लोगों में चीख पुकार मच गई।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना शनिवार शाम को पांच बजे के करीब की बताई जा रही है। जब लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए 50 से 55 लोग डीसीएम पर सवार होकर जा रहे थे, तभी चालक डीसीएम की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसौआ के पास चकरनगर-उदी मार्ग पर सड़क किनारे 25 फीट नीचे खाई में पलट गई।
इस दौरान दस लोगों ने दबकर मौके पर ही मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इटावा सड़क हादसे में 13 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं।
The post UP के इटावा में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी, 13 की मौत,तीन दर्जन घायल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ahZE2X
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: