Ads Top

हिमाचल: दुकानदार युवती को भेजता था अश्लील फोटो, बीच बाजार में चप्पल से कर डाली धुनाई, Video viral

ऊना: हिमाचनल प्रदेश के जिला ऊना में एक युवक को युवती को गलत मैजेज भेजना इतना महंगा पड़ा की युवती ने युवक की बीच बाजार में चपल से धुनाई कर डाली है। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना ऊना के सब्जी मंडी की है। जहां पर युवती युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। जिसका किसी ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

बताया जा रहा है कि युवती ने आरोप लगाया है कि युवक दुकान का काम करता है। और पिछले काफी समय से वह उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। जब वह बस से आती-जाती थी तो उसको घेर कर उसे अकेले में मिलने के लिए कहता था। मामला बढ़ता देख वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने मामले की जानकारी पुलिस चौकी ऊना को दी,

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।माफी मांगने के बावजूद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई, जहां पर इस मामले की जांच चल रही है। युवती ने दुकानदार युवक पर आरोप लगाए है कि वह पिछले काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। और उसके मोबइल पर गलत-गलत तस्वीरें भेजकर उसे परेशान कर रहा था।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


The post हिमाचल: दुकानदार युवती को भेजता था अश्लील फोटो, बीच बाजार में चप्पल से कर डाली धुनाई, Video viral appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3fRassp
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.