Ads Top

Viral Video – Motivation – दिव्यांग ने की Weight Lifting , वीडियो देख IAS ने किया जज्बे को सलाम |

पत्रिका वायरल डेस्क: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक महिला एक पैर ना होने के बावजूद भी वेटलिफ्टिंग करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक महिला जिसका एक पैर नहीं है और वह दिव्यांग है वह इतनी आसानी से जिम में भारी-भरकम वजन उठा रही है। जितना कि लोग दो पैर होने के बावजूद भी नहीं उठा पाते, क्योंकि उन्हें वेटलिफ्टिंग करना काफी पसंद है । वह पहले नीचे की ओर झुकती है और उस भारी-भरकम वजन को आसानी से अपने हाथों के सहारे उठा लेती है।

इतना ही नहीं वह अपने दोनों हाथों को ऊपर करके उस भारी-भरकम वजन को उठाती है। इस महिला के जज्बे को देख सोशल मीडिया पर लोग इसके फैन हो गए है। इस वीडियो को आईएएस आॅफिसर प्रियंका शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को अपने अंदर सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जमकर शेयर किया है। इस दौर में जहां निराशा और हताशा लोगों को आसानी से घेर लेती है ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी कमजोरियों को अपने टैलेंट पर हावी नहीं होने देते और कुछ लाइफ में करने की ठान ते हैं।

सोशल मीडिया पर भी अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिस तरह इस महिला ने पूरी शिद्दत के साथ वर्कआउट किया वह काफी काबिले तारीफ है। और उन्हें इस तरह मेहनत कर देख लोग भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। और लोगों की आंखों से आंसू भी छलक गए इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया ताकि और लोग भी इस वीडियो को देख सकें और अपने में कमियां निकालने की बजाए जिंदगी में कुछ करने की ठानी इस वीडियो को जैसे ही प्रियंका शुक्ला ने देखा तो उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया ताकि और लोग भी इसे देख सके और औरों को भी मोटिवेशन मिले।

The post Viral Video – Motivation – दिव्यांग ने की Weight Lifting , वीडियो देख IAS ने किया जज्बे को सलाम | appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3sZtKzv
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.