नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कड़े मुकाबले में शुभेंदु अधिकारी को दी मात, 1200 वोट से विजयी
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम (Nandigram) में जीत हासिल कर ली है। (Nandigram) नंदीग्राम सीट पर बेहद कड़े मुकाबले में उन्होंने अपनी करीबी (Rival shubhendu) प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी को 1200 से मतों के अंतर से हराया है। दरअसल कभी ममता के बेहद करीबी रहे और टीएमसी (TMC) में बड़ा नाम माने जाने वाले शुभेंदु ने चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था।
कई और टीएमसी कार्यकर्ता (TMC worker) भी शुभेंदु के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद से बीजेपी और तृणमूल के बीच टकराव और बढ़ गया था। शुभेंदु के शामिल होने के बाद भाजपा की ओर से ममता को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी गई थी। ममता ने इसे स्वीकार भी किया और अपनी सीट छोड़ नंदीग्राम से ताल ठोक दिया था।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीएमसी (TMC worker) के लिए भी बड़ी खुशखबरी आई है। रुझानों के अनुसार पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है। ताजा रुझानों के अनुसार तृणमूल (Trinamool) कांग्रेस अभी 209 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा 79 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
The post नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने कड़े मुकाबले में शुभेंदु अधिकारी को दी मात, 1200 वोट से विजयी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3h0apeb
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: