Ads Top

सच्चे प्यार के इंतज़ार में बूढ़ी हो गई बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत बलाएं, जानिए लिस्ट में कौन है शामिल

पत्रिका डेस्क: देश में आज हर कोई अपने जीवन में एक जीवन साथी की आवश्यकता महसूस होती हे। जिस कारण वह शादी नहीं कर पाते है। आज हम बात कर रहे है। देश में उन हस्तियों की जो बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुके है। वह हमेशा अपने प्यार के चक्कर में दूसरी शादी नहीं कर पाते है। और अभी तक सच्चे प्यार के इंतजार के चक्कर में यह अभिनेत्रियां जीवन भर कुंवारी रह गई।

 

जिनमें पहला नाम आता है। परवीन बॉबी (Parveen Bobby) 70-80 के दशक की सबसे कामयाब और बोल्ड अभिनेत्री (Bold actress) थीं। परवीन बॉबी (Parveen Bobby)का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने कभी किसी से शादी नहीं की। रिपोर्ट्स (reports) के मुताबिक, उन्हें महेश भट्ट से बहुत प्यार था और उनका अफेयर भी चला लेकिन महेश भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे।




मशहूर अभिनेत्री तब्बू (Famous actress tabu) की सगाई साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से होने की खबर सुर्खियों में थी हालांकि इस खबर की सच्चाई तो नहीं पता लेकिन 45 के उम्र में तब्बू (Tabu) आज भी कुंवारी हैं और शादी के कोई प्लान भी नहीं है। खबरें तो यह भी आयीं कि तब्बू और अजय देवगन(Ajay Devgn) भी एक दूसरे को पसंद करते है लेकिन काजोल(Kajol) की वजह से अजय ने तब्बू को छोड़ दिया और इस वजह से तब्बू ने कभी शादी नहीं की।




पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी 43 की उम्र में अब तक कुंवारी (Bachelorette) है। हालांकि, इन दिनों वह अपने से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल (Model rohman shawl) के साथ नजर आती है और उन्हें डेट कर रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुष्मिता (Sushmita) कब शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेती है या ऐसे ही जीवन भर कुंवारी (Bachelorette) रहना पसंद करे।




सुरैया (Suraiya) एक सुपरहिट अभिनेत्री (Superhit actress) रही है। वह हैंडसम एक्टर देवानंद (Handsome actor devanand) से बेहद प्यार करती थी मगर सुरैया (Suraiya) की नानी मां देवानंद को पसंद नहीं करती थी जिस वजह से उनकी शादी नहीं हुई और वह ताउम्र कुंवारी रह गयीं। यह तक की फिल्म जीत सेट पर देवानंद ने सुरैया को हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज भी किया था।




अमीषा पटेल ने हृतिक रोशन संग बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2000 में सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है। रिलीज हुई थी और दोनों सितारे रातों रात फेमस हो गए थे. आज अमीषा की उम्र 40 पार हो चुकी है इसके बावजूद वह कुंवारी हैं। अमीषा शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रही थीं।



from WordPress https://ift.tt/3fBceNJ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.