Ads Top

गजब: चंबा की इस 8 वर्षीय बच्ची के लिए सात समंदर पार से आया तोहफा, बच्ची का वीडियों देखकर खुश हुआ विदेशी

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में उपमंडल चुराह के दायरे में आने वाले भाबला पंचायत के ढांढ गांव की रहने वाली आठ वर्षीय मासूम अमीना बेगम के लिए अमेरिका से एक पोल सेलेवान नाम के व्यक्ति ने तोहफा भेजा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह तोहफा पहले धर्मशाला में आया जहां से बच्ची के पास पहुंचाया है। लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस गिफ्ट में क्या आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक साल पहले इसी बच्ची ने पीट पर एक गुच्छियों से भरे टोक्करे को उठाया हुआ है।

जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उस वीडियों को जब धर्मशाला के एक व्यक्ति ने यूट्यूब पर डाला तो उसे बाद एक अमेरिका के व्यक्ति ने खुश होकर इस बच्ची को तोहफा देने का सोचा लेकिन बच्ची की कोई जानकारी न होने के कारण उसने उस यूट्यूब पर कंमेट के माध्यम से यूट्यूबर को जानकारी दी। जिसके बाद यूट्बर ने अपने बारे उसे पूरी जानकारी दी की आपको यह गिफ्ट इस पते पर भेजना है।




कुछ समय बाद जब यूट्यूबर के घर एक पार्सल आया तो वह उसे देखकर हैरान हो गया। फिर इस युट्यूबर ने इस गिफ्ट को बच्ची तक पहुचाने की ठान ली लेकिन बच्ची के बारे में उसी कोई जानकारी नहीं थी। उसने एक वीडियों बनाकर यूट्यूब पर आपलोट कर दिया। जिसके बाद चंबा के चाइल्ड लाइन के समन्वयक कपिल शर्मा ने उस व्यक्ति से बात करके उक्त बच्ची का पता बताया। और आज यह गिफ्ट बच्ची के पास पहुंच गया है।

The post गजब: चंबा की इस 8 वर्षीय बच्ची के लिए सात समंदर पार से आया तोहफा, बच्ची का वीडियों देखकर खुश हुआ विदेशी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ucadMy
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.