Ads Top

हिमाचल प्रदेश चयन आयोग ने पोस्ट कोड 811 व 809 की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित, इन्हें मिली सफलता

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्लांट आप्रेटर पोस्ट कोड 811 के तहत भरे जाने वाले 6 पदों के लिए ली गई लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्लांट आप्रेटर के 6 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 1749 आवेदन आए थे उनमें से 1370 आवेदनों को अस्थाई तौर पर स्वीकार किया गया था। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को आयोजित लिखित परीक्षा में 726 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 644 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 726 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों का अगली चयन प्रक्रिया के लिए चयन कर लिया गया है जिनमे रोल नंबर इस प्रकार हैं।

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को इन पदों का आयोग कार्यालय में मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित किए अभ्यर्थियों के रोल नंबर 811000007 811000027 811000102 811000266 811000613 811000731 811000825 811000834 811000847 811000853 811000941 811000993 811001005 811001037 811001123 811001134 811001214 811001254 811001278 811001288 811001339 शामिल है।




हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने टैक्रीकल सुपरीटेंडेंट पोस्ट कोड 809 के 14 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि टैक्रीकल सुपरीटेंडेंट के 11 पदों को भरने के लिए प्रदेश भर से 724 आवेदन आए थे इनमें से 440 आवेदन अस्थाई तौर पर स्वीकार किए थे। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 17 दिसम्बर को ली गई लिखित में 118 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 322 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 118 उम्मीवारों में से 44 उम्मीदवारों का चयन अगली चयन प्रक्रिया के लिए किया गया है। पहली जुलाई को इन पदों के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित किए उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं।




809000017 809000025 809000040 809000045 809000058 809000060 809000066 809000070 809000083 809000087 809000091 809000094 809000095 809000096 809000098 809000107 809000110 809000114 809000116 809000118 809000122 809000128 809000143 809000149
809000180 809000186 809000235 809000261 809000269 809000287 809000306 809000318 809000340 809000353 809000358 809000368 809000371 809000408 809000415 809000416 809000418 809000422 809000426 809000435

The post हिमाचल प्रदेश चयन आयोग ने पोस्ट कोड 811 व 809 की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित, इन्हें मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3fveTrX
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.