हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड 816 का परिणाम किया घोषित
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड 816 के 5 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जूनियर ड्राफ्टसमैन के 5 पदों के लिए प्रदेश भर से 1226 आवदेन आए थे इनमें से 763 आवेदन अस्थाई तौर पर स्वीकार किए गए थे। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 334 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 429 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। Himachal Pradesh Staff Selection Commission
उन्होंने बताया कि 334 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवारों का चयन अगली चयन प्रक्रिया के लिए किया गया है। इन पदों के लिए पहली जुलाई को मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित किए गए उम्मीदवारों के रोलनंबर इस प्रकार हैं। 816000031, 816000048, 816000052, 816000085, 816000163, 816000176, 816000181, 816000194, 816000228, 816000250, 816000302, 816000308, 816000365, 816000377, 816000465, 816000542, 816000586, 816000591, 816000649
The post हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर ड्राफ्टसमैन पोस्ट कोड 816 का परिणाम किया घोषित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3p38eZp
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: