Ads Top

चंबा में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत समेत शनिवार को 98 नए मामले

चंबा: जिला चंबा में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिलेभर में आज यानि शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 98 नए मामले दर्ज किए गए है। पहली मौत जिला चंबा के उपमंडल डल्हौजी की 41 महिला ने दम तोड़ा हुआ है। वहीं दूसरी मौत 56 वर्षीय महिला सरोल निवासी महिला की मौत हुई है। दोनों महिलाएं हाल ही में कोरोना संक्रमिता पाई गई थी।

वहीं राहत की बात यह है कि जिले में आज 41 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग भी जीता है। इन मामलों के साथ जिला चंबा में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 4462 हो गया है। जिनमें एक्टिव मामले 708 है। वहीं अभी तक जिले में 3679 लोग ठीक हो गए है। साथ ही 62 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।


चंबा में शनिवार को आए मामलों की डिटेल

Today Positives -98
Detail of Positives:-
1) A 60 M post office Piyura, block Choori
2) A 25 F post office Koonr, block Choori
3) A 43 M village Mandha, po Tundah
4–8) A 30 M, 31 M, 53 M, 28 M and 45 F NHPC Colony Karian, contact history
9) A 25 M, Vill gulel, PO Diur, Block kihar.
10-13) A 53 F, 34 F 29 F and 29 F Jandrighat, Dalhousie, contact history
14) A 33 F Dalhousie Cantt
15) A 49 MC office, Dalhousie
16-18) A 31 M, 27 F and 5 F village Holi, Bharmour, travel history of kangra.
19) A 67 F vpo Bharmour
20-21) A 35 M and 26 F GMC Chamba
22) A 39 M Mohalla Julakhari
23) A 58 M Mohalla Charpat, Chamba
24) A 56 F vpo Sarol, Block Pukhri
25) A 19 M vpo Sultanpur, Chamba
26) A 30 F village Dhalpa, po Piura, block Choori
27) A 43 M village Chadortha, po Chhatrari, block Choori
28) A 54 M village Madan, po Bhanjraru, block Tissa
29) A 29 M village Jusab, po Manjeer, block Kihar
30) A 24 M village Sarine, po Ohra, block Kihar
31) A 32 M village Masroond, po Pukhri, block kihar
32) A 35 F village Mearin, po Baggi
33-37) A 6 F, 9 M, 30 F, 47 F and 27 F village Haloi, po Bhadela, block Kihar, contact history
38) A 34 M Police Line Bargah, Chamba
39-42) A 23 M, 54 M, 72 F and 30 F Mohalla Sapri, Chamba, contact history
43-44) A 44 M and 44 M Mohalla Julakhari, Chamba, contact history
45) A 36 F village Niyai, po Sihunta
46) A 32 M village Khadidhar, block Samote
47) A 50 F village Devidehra
48) A 53 M village Bagdhar
49-51) A 42 F, 2 M and 66 F vpo Bathri, contact history.
52) A 44 M village Goli
53-54) A 29 F and 37 M vpo Banikhet
55) A 48 M village Jogindera, po Gahar
56-59) A 35 M, 32 F, 56 F and 32 F village Kudnu, po Chowari, one had h/o travel from Gwalior, rest are his contacts.
60) A 42 F village Gharoti, po Samote
61-63) A 39 F, 31 M and 8 F village Bhatka, po Samote
64) A 55 M vpo Tikri
65-69) A 16 M, 36 F, 22 M, 40 M and 14 M village Dukha, po Bailey, contact history
70) A 20 F vpo Mail, block Samote
71) A 40 M ward no.7 Chowari
72-82) A 60 F, 32 M, 47 F, 30 F, 35 F, 10 F, 70 F, 10 M, 11 M, 6 M and 13 F vpo Kuddi, contact history
83-85) A 13 M, 68 M, 64 F, Motti tibba Dalhousie, history of contact with probable case of COVID CASE.
86) A 52 M, Lakhan Churah
87) A 54 M, Sadpah PO Kandla.
88) A 52 F, Bargah Chamba
89) A 53 M, Baloo chamba
90) A 55 M, Mohalla Hardaspura
91-92) A 38 M, 30 F, vill bharian po kupara.
93) A 33 M, dadri, PO Chaned.
94) A 44 F, Hamlog Chamba.
95-96) A 37 and 27 M, DAM Complex Nakrod.
97) A 55 M, GMCH Chamba.
98) A 34 F, Mangrol po kiri.


विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने किया रक्तदान

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापित किए जा रहे आॅक्सीजन उत्पादन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आॅक्सीजन की कमी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि चूंकि चंबा अन्य जिलों की अपेक्षा में दूरदराज और आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल है। सरकार द्वारा ऐसे में संक्रमित लोगों के उपचार के लिए सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं की उपलब्धता को हर हाल में सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए डॉ हंसराज ने आॅक्सीजन उत्पादन संयंत्र के बहुत जल्द क्रियाशील करने की बात भी कही ।


उन्होंने यह भी कहा कि इस आॅक्सीजन उत्पादन संयंत्र के क्रियाशील होने से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज को 24 घंटों के दौरान लगभग 80 आॅक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध होगी। डॉ हंसराज ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने हर संभव सहायता का भी भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वेंटिलेटर, अतिरिक्त बैड और कोरोना महामारी से संबंधित विशेषज्ञ स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है। ताकि महामारी की विकट स्थिति के दौरान और बेहतर तरीके से व्यवस्था स्थापित की जा सके।


विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस वर्तमान काल में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निदेर्शों का पालन अवश्य करें। मास्क, हैंड सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी को अपनी दिनचर्या में अहम हिस्से के रूप में शामिल करें। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ रमेश भारती सहित चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहनलाल उपस्थित रहे। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का भी आयोजन आयोजित किया गया रक्तदान शिविर में विधानसभा उपाध्यक्ष ने रक्तदान किया।


 


डॉ हंसराज ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर के फैसलें को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि रक्तदान एक महान दान है और यह दान प्रेरणा देता है कि हमें हमेशा निस्वार्थ भावना के साथ कार्य करते हुए अपने देश और समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। शिविर में 25 युवाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला महामंत्री रविंदर सिंह व विक्रम ,जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विजय व राकेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष चुराह अमन राठौर, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंबा साहिल बेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरमौर राजेश व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

The post चंबा में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत समेत शनिवार को 98 नए मामले appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3aS81Cg
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.