Ads Top

हिमाचल: आम के पेड़ के साथ फंदा बनाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना ज्वाली में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम बिते दिन देरशाम को उठाया है। व्यक्ति की पहचान यशपाल सिंह (50) पुत्र गन्धीप सिंह निवासी कैहरियां के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति जब बिते दिन देरशाम अपने घर से निकला तो वापिस घर नहीं आया। और परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो शनिवार को कोर्ट काम्प्लैक्स के नजदीक आम के पेड़ से लटका उसका शव मिला। फिलहाल पुलिस को इस मामले के बार में छानबीन कर रही है। इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है कि व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। खबर की पुष्टी करते हुए एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक कुछ मानसिक रूप से परेशान था।

The post हिमाचल: आम के पेड़ के साथ फंदा बनाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/336P22Q
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.