जल्द स्पीति घाटी का दौरा करेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम
कुल्लू: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने किन्नौर दौरे के दौरान जिला लाहौल-स्पीति में सेना के हेलीपैड समदो में भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स तथा 15वीं बिहार रेजिमेंट के अधिकारियों के साथ बातचीत की। वही राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा में सेना के जवानों की भूमिका की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक तथा कठोर जलवायु परिस्थितियों के बावजूद सेना की प्रतिबद्धता और कुशल कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं तथा हम निडरता से जीवन जीने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि सेना के जवानों द्वारा दी जा रही सेवाएं सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की स्पीति घाटी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सराहना के पात्र हैं। विश्व में मोटरयोग्य सड़क से जुड़े सबसे ऊंचे गांव कोमिक ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।
जो न केवल इस दुर्गम जिले के लोगों के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने पहली बार राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप में भाग लिया और इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने कहा कि डोगरा स्काउट्स ने भी इस आयोजन में भाग लिया और पांचवां स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से स्थिति सामान्य होते ही वह शीघ्र लाहौल स्पीति घाटी का दौरा करेंगे।
The post जल्द स्पीति घाटी का दौरा करेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3hYqEZP
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: