Ads Top

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब, पुलिस ने दर्ज किया मामला, पढ़ें खबर

कुल्लू:(B.Sharma): कुल्लू अस्प्ताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 36 शीशियां गायब, जांच में जुटी पुलिस जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 36 शीशियां गायब हो गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर कुल्लू पुलिस ने भी मामला दर्ज कर दिया है। इस मामले में कुल्लू पुलिस के द्वारा अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि गायब शीशियों के बारे में छानबीन की जा सके।

वहीं दवा की शीशियों के गायब होने में अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शीशियां बीते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल पहुंची थी और इनकी कीमत भी काफी अधिक है। कुल्लू अस्पताल स्व अचानक रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा के 36 इंजेक्शन गायब होने के बाद अस्पताल में पुलिस पहुंची और इसकी छानबीन करनी आरंभ कर दी है। इस तरह अस्पताल से दवाएं गायब होने का यह पहला मामला सामने आया है।




वही, जिला प्रशासन में भी इंजेक्शन गायब होने की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कुल्लू पुलिस ने छानबीन करनी आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि यह इंजेक्शन अस्पताल स्टाफ में ही किसी ने लिए हैं या किसी मरीज या तीमारदार ने उठाए हैं। लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह का कहना है कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में 36 रेमडेसिविर इंजेक्शन के गायब होने की शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन करनी आरंभ कर दी है।

The post हिमाचल प्रदेश के कुल्लू अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब, पुलिस ने दर्ज किया मामला, पढ़ें खबर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3ug10D5
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.