Ads Top

मंडीः एमडीआर कलहनी पंडोह मंडी सड़क पर फिर गिरा मलबा, वाहनों की आवाजाही बंद

मंडी। एमडीआर कलहनी पंडोह मंडी सड़क पर रविवार को शैलू पथर स्थान पर पहाड़ी गिरने से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। इसके कारण कई पंचायतों का संपर्क टूट गया है। विभाग के द्वारा इस सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। लोनिवि सड़क बहाल करने में जुट गया है।

 

सहायक अभियंता बालीचौकी विश्वजीत सिंह ने इस बात की पुस्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़क को बहाल किया जा रहा है।  बता दें कि पिछले सप्ताह भी इस सड़क पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से एक सप्ताह तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रही थी। अब दोबारा रविवार सुबह पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से शैलू पत्थर के पास सड़क करीब दो दिन के लिए अवरुद्ध हो गई है। विभाग के मुताबिक सोमवार शाम तक एमडीआर कलहनी पंडोह मंडी सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी।

The post मंडीः एमडीआर कलहनी पंडोह मंडी सड़क पर फिर गिरा मलबा, वाहनों की आवाजाही बंद appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3aWK90y
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.