मंडीः जब ओले गिरने से सफेद हो गए सरकाघाट की इस पंचायत के घर और आंगन
मंडी। सरकाघाट क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सोमवार को भारी बारिश के साथ ही बड़े बड़े ओले गिरे। सबसे अधिक ओले पटड़ीघाट पंचायत में गिरे जहां पर ओलों के कारण लोगों के घर और आंगन भी सफेद हो गए। जहां ये ओले देखने में रोमांचक लगे वहीं, इनके कारण काफी नुकसान भी हुआ है।
इसके कारण किसानों के द्वारा लगाई गई सब्जियों को बहुत नुकसान पहुंचा है। सब्जियों के पौधों पर ओले गिरने के कारण पौधे टूट गए हैं। इसके साथ ही फलदार पेड़ पौधों के फल भी तेज हवाओं के कारण झड़ गए हैं। खास तौर पर आम, नाशपाती, प्लम और सेब के फलों को अधिक नुकसान हुआ है। जहां इस ओलावृस्टि के कारण सब्जियों और फलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं यह बारिश मक्की सहित अन्य फसलों के लिए बरदान भी साबित होगी। इसके साथ ही इस बारिश से गर्मी से भी राहत मिली है।
किसानों अमर सिंह, रोशन लाल, संतराम, राम सिंह, ओम प्रकाश, लेखराम आदि ने कहा यह बारिश आगामी मक्की, धान, सोयाबीन, जौ आदि फसलों के लिए उपयोगी साबित होगी।
from WordPress https://ift.tt/34vtD3U
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: