हिमाचल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक के साथ टक्कराई कार, दो सगे भाईयों को मिली दर्दनाक मौत, देखिए तस्वीरें
मंडी(उमेश भारद्वाज)हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे और लगातार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के डडौर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में धर्मपुर क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार धर्मपुर क्षेत्र के पेहढ़ गांव के रहने वाले सुशील कुमार 25 और पंकज कुमार 23 पुत्र रेलू राम देर रात 3 अपनी आॅल्टो कार एचपी-33सी- 0803 पर सवार होकर मंडी बस स्टैंड से बस छुटने पर सुंदरनगर की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान जब डडौर के समीप पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी जिस कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही घटना की सूचना हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत निजी वाहनों के माध्यम से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान दोनों सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया।
सुचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक सुशील कुमार एयरफोर्स में तैनात था और पंकज कुमार परिचालक था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। Himachal Mandi news
The post हिमाचल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक के साथ टक्कराई कार, दो सगे भाईयों को मिली दर्दनाक मौत, देखिए तस्वीरें appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3uofu3G
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: