थाना प्रभारी के कार्यभार सम्भालते ही अवैध खनन पर शिकंजा, बसूला जुमार्ना,
बंगाणा (ऊना): उपमंडल बंगाणा में खनन माफियो पर थाना प्रभारी प्रेम पाल ने कार्यभार सम्भालते ही कार्यबाई शुरू कर दी है। और शानिवार को थाना प्रभारी प्रेम पाल ने अवैध खनन करने बालों पर शिकंजा कसते हुए जुमार्ना वसूला है। थाना प्रभारी प्रेम पाल ने कहा कि अवैध खनन करने बालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। और जो दिन रात एग्रीकल्चर ट्रैक्टरों से खनन कर रहे है। उनके ट्रैक्टर थाना बंगाणा में अरेस्ट करके कब्जे में लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाणा उपमण्डल में अवैध खनन की बहुत ज्यादा शिकायते मिल रही है।
और जनता भी पुलिस का सहयोग करे। और अवैध खनन करने बालों की सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि अब पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध खनन करने बालों पर लड़ी कार्यबाई करने के निर्देश दे दिए है। और अवैध खनन करने बालों पर बिभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है। ताकि अवैध खनन को रोका जा सके। थाना प्रभारी प्रेम पाल ने बताया कि उपमण्डल बंगाणा में किसी भी माफिये को कोई संरक्षण नहीं दिया जाएगा। माफिये या तो काम छोड़ दे। या फिर शहर या गांब। और हर हाल में खनन,शराव माफिये, चरस अफीम आदि से उपमण्डल बंगाणा को मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोबिड 19 के चलते हर पंचायत प्रतिनिधि से सीधा संपर्क किया जाएगा।
और जो भी उनकी समस्या होगी। उन्हें निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी पंचायत शहर गांब में कोई शराव,चरस या अन्य नशे का कारोबार करता है। तो हमे सूचना दे। हम शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखेंग। उन्होंने कहा कि बंगाणा पुलिस 24 घण्टे आपकी सेवा के लिए ततपर है। और बेझिझक होकर जनता बंगाणा पुलिस से सम्पर्क कर सकती है। थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने कहा कि अब बहुत जल्दी उपमण्डल बंगाणा के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। और उपमण्डल बंगाणा को अवैध खनन अथवा सभी प्रकार के माफियो को एक बार समझाया जाएगा। और फिर अगर नहीं माने तो कार्यबाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपमण्डल बंगाणा से सम्बंधित खड्डों से ज्यादा खनन अथवा अन्य शिकायतें मिल रही है। बंगाणा पुलिस अब इस जगहों पर विशेष नजर रखकर माफियो को सलाखों के पीछे धकेलेगी।
The post थाना प्रभारी के कार्यभार सम्भालते ही अवैध खनन पर शिकंजा, बसूला जुमार्ना, appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2RUlDH1
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: