हिमाचल: मंडी में रिहायशी मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
मंडी:(उमेश भारद्वाज) शनिवार को मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत देलग-टिक्करी के बल्ह रोपा में दोपहर के समय एक रिहायशी मकान में आग लगने से धू-धू कर जलकर राख हो गया। इस हादसे मे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। स्थानीय पंचायत के प्रधान तिलक राज ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे देलग टिक्करी के समीप बल्ह रोपा नामक स्थान पर प्रभावित दुर्गा राम पुत्र दिला राम के रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी।
इस पर ग्रामीण आनन-फानन में मौका पर पहुंच गए। इस पर फायर ब्रिगेड टीम को घटना की सूचना दी गई और सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन मौके पर सड़क के आभाव के कारण मकान में लगी आग को समय रहते नहीं बुझाया जा सका। प्रभावित परिवार अपनी आंखों से अपने आशियाने को जलते हुए देखते रहे। प्रभावित परिवार के सदस्यों का कहना है
कि इस आगजनी की घटना में उनकी 70 हजार की नगदी, 2 लाख के जेवरात सहित अन्य लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। बताया जाता है कि आगजनी की घटना के समय समूचा परिवार खेत में कार्य कर रहे थे। वही मामले को लेकर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसान का जायजा लगाया जा रहा है।
The post हिमाचल: मंडी में रिहायशी मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2QPHTRL
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: