मंडीः गैहरा के स्वानी गांव में आसमानी बिजली गिरने के कारण दो बच्चे बेहोश
मंडी। उपमंडल सरकाघाट में सोमवार को दोपहर के बाद हुई भारी बारिश और आसमानी बिजली के कारण आफत आ गई। यहां की गैहरा पंचायत के स्वानी गांव में दो बच्चों को आसमानी बिजली का झटका लगा, इसके चलते दो बच्चे बेहोश हो गए। इनमें राहुल पुत्र राकेश निवासी मसेरन जो अपनी बुआ के घर खंडाहर आया हुआ था और दूसरा लड़का करण पुत्र रमेश चंद गांव खंडाहर का ही रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जब यह दोनों कुछ और लड़के के साथ अपने घर के बाहर बारिश लगने के कारण एक स्थान पर खड़े हुए थे तो अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। इसके चलते यह दोनों लड़के बेहोश हो गए। दोनों लड़कों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पहुंचाया गया है, जहां पर तुरंत इनको डॉक्टरों ने उपचार देना शुरू कर दिया।
नागरिक अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ डॉ पीएल वर्मा ने बताया कि दोनों ही बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि अभी दोनों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि फिर भी बच्चों की हालत को देखते हुए पूरी ऐहतियात बरती जा रही है।
from WordPress https://ift.tt/3p6ASZE
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: