Ads Top

हिमाचल: लाखों के सोने व गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, मंगलसुत्र भी उड़ा ले गया था शातिर

कुल्लू(बी.शर्मा): जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली गांव में सोने के गहने चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कर अब आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार गांव न्युली ने शिकायत दी कि उनकी पत्नी ने अपने सोने के गहने अलमारी में रखे थे।

इनके साथ इनकी पत्नी व वच्चा ही रहते हैं और इसी मकान में मोमो आदि भी दुकान के लिए बनाते है क्योंकि इनकी दुकान मोमो बवेली मे है । उन्होंने बताया कि इनके इसी घर के पड़ोस में शादी के अवसर पर जाने के लिए इनकी पत्नी ने अपनी गले की माला मंगलसूत्र को पहनने के लिए अलमारी को खोला तथा मंगलसुत्र निकाला तो उस डोरी में सोने का लॉकेट नहीं था।




जिसकी कीमत 80 हजार रुपये की है। वही, पुलिस ने जब छानबीन की तो शिकायतकर्ता के पास काम करने वाले एक व्यक्ति से भी पूछताछ की गई।।जिसे बाद में गिरफ्तार कर उससे आभूषण भी बरामद किए गए। आरोपी ने गहने को तोड़ दिया था जिससे उसे बिना पहचाने अलग अलग जगह बेच सके। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान आदि कोलिटा निवासी कामरूप असम राज्य के रूप में हुई है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

The post हिमाचल: लाखों के सोने व गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, मंगलसुत्र भी उड़ा ले गया था शातिर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3gWnsNC
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.