मंडीः सरकाघाट के कैंचीमोड़ में स्लैब से गिरा प्रवासी मजदूर, मौत
मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली पंचायत सुलपुर जबोठ के गांव सनैहरु के पास कैंची मोड़ पर स्लैब से गिरकर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सनैहरु के पास कैंची मोड पर एक प्रवासी मजदूर की स्लैब से गिरने से मौत हो गई। वह कठुआ जम्मू का रहने वाला था। पंचायत सुलपुर जबोठ के प्रधान रवि राणा ने बताया कि यह मजदूर और उसके साथी कैंची मोड़ पर स्थित आनाज के गोदाम पर काम करते हैं।
जब यह अपने किराए के मकान पर था तो अचानक स्लैब से गिर गया और गंभीर चोट के चलते इसकी मौत हो गई। इस बात की पुस्टि हटली पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि कैंची मोड़ में जम्मू के रहने वाले एक मजदूर की स्लैब से गिरने से मौत हो गई। नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव उसके साथियों को सौंप दिया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार बलद्वाड़ा के माध्यम से इसे 20 हजार रुपये फौरी राहत उसके साथियों को दी गई है।
from WordPress https://ift.tt/3vCQ1V0
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: