मंडीः जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और धर्मपुर में बारिश, सब्जियों को नुकसान
मंडी। जिला मंडी के विभिन्न उपमंडलों में शनिवार शाम को हुई बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। लेकिन इस बारिश से सब्जियों के उगे हुए छोटे पौधों को नुकसान भी हुआ है। शनिवार को सरकाघाट, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर सहित विभिन्न स्थानों पर कहीं अधिक तो कहीं कम बारिश हुई।
इससे जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए फसल बीजाई का कार्य करने के लिए भी यह बारिश बेहतर होगी। इस बारिश से प्रभावित किसानों ने बताया कि भिंडी, करेला, खीरा, घीया आदि सब्जियों पर बारिश के जोरदार छींटे पड़ने से इनको नुकसान हुआ है। हलांकी बारिश होने के बाद किसानों के द्वारा मक्की और धान की बिजाई का कार्य शुरू करने को कमर कस ली है। किसानों के मुताबिक यह बारिश मक्की की बिजाई के लिए बेहतर रहेगी।
कई दिनों के बाद लोगों के खाली पड़े खेत खलियानों में किसान मक्की, धान, चरी, बाजरा, फ्रांसबीन, भिंडी, घिया, कददू, खीरा, टमाटर बैंगन सहित अन्य सब्जियों की बीजाई शुरू कर देंगे। हालांकि जिला के कई स्थानों पर अभी बारिश नहीं हुई है।
The post मंडीः जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और धर्मपुर में बारिश, सब्जियों को नुकसान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3uxo67u
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: