मंडीः सीएम जयराम ठाकुर बालीचौके में सोमवार को करेंगे कई शिलान्यास
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को सिराज क्षेत्र के बालीचौकी में ऑनलाइन कई उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री खोलानाल खड्ड में बनने वाले 166.85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्पेन ब्रिज की नींव पत्थर रखेंगे। इसके साथ ही स्कूल खोलानाल के 155.88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, शॉर्टी स्कूल भवन की 145.98 लाख की लागत से बनने वाले विज्ञान भवन की नींव पथर, जमा दो स्कूल पंजाई के 155.28 लाख से बनने वाले भवन का शिलान्यास।
मुख्यमंत्री के द्वारा सोमनाचनी में 273.64 लाख से बनने वाले जमा दो स्कूल भवन की नींव भी रखेंगे। वह पीएचसी भवन थाटा का शिलान्यास, सोमनाचनी में 78.13 लाख से बनने वाले एएचएससी के भवन और माणी में 29. 45 लाख से पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके आलावा क्षेत्र में और भी कई योजनाओं के शिलान्यास किए जाएंगे।
The post मंडीः सीएम जयराम ठाकुर बालीचौके में सोमवार को करेंगे कई शिलान्यास appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ebgjXY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: