टेलीमेडिसिन सेवा पांगी व भरमौर वासियों के लिए बनी वरदान, इस तरह मिल रही सुविधा
चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र के पांगी व भरमौर उपमंडल के सिविल अस्पताल में अपोलो टेलीमेडिसिन सेंटर की स्वास्थ्य सुविधाएं वरदान से कम नहीं हैकोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते पांगी व भरमौर उपमंडल में लोगों को देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं सर्दियों में बर्फबारी के चलते आवाजाही में भारी दिक्कतों के कारण भी लोग इन क्षेत्रों से बाहर इलाज के लिए नहीं जा पाते हैं। कोरोना के दौर में पांगी और भरमौर जैसे दुर्गम क्षेत्रों से लोग बहार इलाज करवाने में भी परहेज कर रहे हैं, अधिकांश बीमार लोग जनजातीय क्षेत्रों से इस दौरान बाहर इलाज करवाने में भी असमर्थ हैं। लिहाजा प्रदेश सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में बेहतर इलाज की सुविधाएं प्रदान करने के लिए पांगी उपमंडल में वर्ष अक्टूबर 2018 तथा भरमौर उपमंडल में सितंबर 2019 में टेलीमेडिसिन सेंटर सिविल हॉस्पिटल में उपलब्ध करवाया गया है
इस दौरान पांगी उपमंडल मे 25 00 के करीब तथा भरमौर उपमंडल में 1034 ओपीडी के माध्यम से बीमार लोगों का इलाज किया जा चुका है और पांगी में 48 व भरमौर में 17 मरीज आपातकालीन स्थिति में पहुंचे, जिन्हें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। इन केंद्रों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि समय-समय पर लोगों को इन केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी भी लोगों को जागरूकता शिविरों के माध्यम से दी जाती है। टेलीमेडिसिन केंद्रों मे कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं द्वारा इन केंद्रों में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड तैयार किया जाता है और बीमारी के बारे में जानकारी हासिल की जाती है तदोपरांत संबंधित रोग विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर मरीज से रोग के बारे में जानकारी लेते हैं
और दवाइयां तथा टेस्ट लिखते हैें खंड चिकित्सा अधिकारी पांगी डॉक्टर अभेक ठाकुर और खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने जानकारी दी है कि इन टेली मेडिसन केंद्रों में 172 के करीब निशुल्क दवाइयां उपलब्ध रहती हैं, और लगभग 17 के करीब निशुल्क टेस्ट की भी सुविधा प्रदान की जा रही हैे यह सभी टेस्ट और दवाइयां वी सेट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा जुड़कर विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श पर मरीजों को प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इन केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले लोगों का एक स्वर में यह कहना है कि इन दुर्गम क्षेत्रों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है जिसके लिए हम तहे दिल से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं े
from WordPress https://ift.tt/2RPzEWD
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: