पहले चोरी की फिर सीसीटीवी कैमरे डाले तोड़, मंडी के सुंदरनगर में निमार्णाधीन रेस्ट हाउस में पेश आई वारदात
मंडी। मंडी जिला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान चोरों के हौसलें बुलंद हैं। इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है जहां जिला के सुंदरनगर में चोरों ने पहले निमार्णाधीन रेस्ट हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया फिर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। मामला मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू में सामने आया है। घटना सुबह 8 बजे के करीब हुई है। हालांकि कार्यस्थल पर सी सी टी वी कैमरे भी लगे है। चोरों ने पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चोरों ने दो सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली और दो में से एक तोड़ दिया।
लेकिन कैमरे में उनकी फुटेज कैद हो गई है। इसमें चोरों की 5-6 लोगों गैंग दिख रही थी। फुटेज के अनुसार चोरों ने शटरिंग और दो टन सरिए की चोरी की है। हालांकि इससे पहले ये मोटर पानी का पंप और बहुत सारा अन्य सामान चोरी कर चुके है। फुटेज में कुछ चोर पहचाने भी जा रहे हैं तो कुछ मास्क की वजह से नही पहचाने जा रहे है। हालांकि ठेकेदार के अनुसार आसपास के कुछ नए लोग जो कवाड़ इकट्ठा करने का काम करते है। उन्ही पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में है। इस इलाके में ऐसी पहली घटना है। कंपनी ने सोमकार को मामले में बीएसएल थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।
वहीं ठेकेदार ने पुलिस प्रशासन से मामले में जल्द से जल्द छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। निमार्णाधीन कंपनी के प्रमुख केशव नायक ने पुलिस से अपील की है कि शहर में कबाड़ का काम करने वाले ऐसे असमाजिक तत्वों पर लोग कड़ी नजर रखी जाए।उधर मामले को लेकर पुलिस थाना बीएसएल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।
from WordPress https://ift.tt/3p4Z5zv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: