मंडी जोनल अस्पताल में नवजात बदलने के लगे संगीन आरोप, पीड़ित पक्ष ने की DNA टेस्ट की मांग,
मंडी: Zonal hospital mandi: जोनल अस्पताल मंडी पर डिलीवरी के बाद नवजात को बदलने के संगीन आरोप लगे हैं। मामले में जोनल अस्पताल मंडी के डिलिवरी रूम में बल्ह उपमंडल के कुम्मी गांव की रहनेवाली मधु को तीन बार उसका बेटा पैदा होने की जानकारी दी गई। बच्चे का जन्म 28 और 29 मई की रात को 2 बजकर 44 मिनट पर हुआ था और वहां मौजूद कर्मियों ने मधु को बार-बार बेटे के जन्म पर बधाई दी थी। इसके बाद बाहर खड़े मधु के पति विजय को भी उसने बेटा होने के बारे में बताया गया। लेकिन अगली सुबह जब वे नवजात को टीका लगवाने के लिए ले जाने लगे तो उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें तो लड़के की जगह लड़की थमा दी गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मधु ने कहा कि जब इस बारे में छानबीन शुरू की तो मौके पर मौजूद कर्मियों ने बोलने में गलती होने की बात कह कर बात टाल दी गई। वहीं जैसे ही परिवार को सारे माजरे का ईल्म हुआ तो मधु के पति विजय कुमार ने आनन फानन में पुलिस चौकी मंडी शहर जाकर मामले की लिखित शिकायत की गई। विजय ने बताया कि पहले तो पुलिस ने आने से आनाकानी की, लेकिन बाद में आए भी तो सिर्फ खानापूर्ति करके लौट गए। विजय ने बताया कि पुलिसवालों ने किसी कागज पर उसके हस्ताक्षर करवाए और कहा कि कोई गड़बड़ नहीं हुई है, सिर्फ कुछ गलतफहमी हो गई है।
वहीं पीड़ित पिता विजय कुमार ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस को सौंपकर इसकी निष्पक्ष जांच और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग उठाई है। मामले को लेकर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले को लेकर शिकायत आई है और पुलिस चौकी शहर को दोबारा मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मामले में जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में किसी की लापरवाही पाई जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
from WordPress https://ift.tt/3wLBVAL
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: