हिमाचल: मंडी में प्रतिबंध के बावजूद भी बारातियों के लिए परोसी जा रही थी धाम, मौके पर पहुंची पुलिस दर्ज की FIR
मंडी(उमेश भारद्वाज): हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को ब्रेक करने में प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। सरकार के कड़े आदेशों के बावजूद कोरोना काल में शादी समारोह में नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। उपमंडल थुनाग के चिउणी पंचायत के गांव में शादी समारोह में बड़े स्तर पर धाम परोसी जा रही थी।
यहां लोगों की तय संख्या 20 से कहीं ज्यादा भीड़ जुटी थी। एसडीएम थुनाग ने मौके पर पहुंचकर धाम आयोजक पर 5 हजार रुपये जुमार्ने किया है। पुलिस व प्रशासन ने धाम को नाले में फेंकवा दिया है। बताया जा रहा है यहां लड़के की शादी थी व बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा था। धाम के लिए कई बकरे भी काटे गए थे।
शनिवार को एसडीएम थुनाग जंजैहली पुलिस की टीम के साथ शादी समारोह में निरीक्षण करने पहुुंचे। नियमों की अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही पांच हजार रुपये जुमार्ना वसूल किया है। प्रशासन द्वारा मौके पर की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अन्य सभी समारोहों में विभागीय टीम निरीक्षण कर रही है।
The post हिमाचल: मंडी में प्रतिबंध के बावजूद भी बारातियों के लिए परोसी जा रही थी धाम, मौके पर पहुंची पुलिस दर्ज की FIR appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2PHGWKU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: