Ads Top

Himachal News: 16 किलो गांजे के साथ दबोचे दो आरोपी, जानिए कैसे मिली पुलिस को सफलता

 सोलन: प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लगातार अवैध नशे का काला कारोबार जारी है। जिसको लेकर लगातार जिला पुलिस बद्दी अवैध नशे को रोकने के लिए कमर कासी हुई है ताजा मामला बद्दी के सरामाजरा गांव का है जहां पर जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू की टीम ने 2 लोगों से अवैध करीबन 16 किलो गांजा बरामद किया है पुलिस ने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है

एसपी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  एसआईयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति के पास अवैध गांजे की खेप लेकर आ रहे है और उसे बेचने की फिराक में है जिसको लेकर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों लोगों को मौके पर पकड़ कर उनसे करीबन 16 किलो गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है



from WordPress https://ift.tt/3fVNvCA
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.