Ads Top

Himachal News: वन विभाग की टीम को मिली सफलता, बरामद किए देवदार और कायल के 30 स्लीपर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में वन विभाग (Forest Department in District Kullu) की टीम को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। विभाग की टीम ने नरेश वन वीक में वन विभाग के अधिकारियों ने देवदार व कायल के 30 स्लीपर बरामद हैं। वहीं अवैध कटान करने वालों पर भी अब वन विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। हालांकि अभी तक प्रदान करने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान भुईन की नरैश वन बीट में देवदार और कायल के 30 स्लीपर पकड़े हैं। विभाग ने जंगल में काटे स्लीपर अपने कब्जे में लिए हैं। इनकी कीमत करीब 1.99 लाख रुपये है।

विभागीय टीम अवैध कटान में संलिप्त आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गत दिन वन विभाग के कर्मी नरैश बीट के मासू जंगल में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें झाड़ियों में कुछ स्लीपर दिखे। छानबीन करने पर आसपास के क्षेत्रों से कायल के 18 और देवदार के 12 स्लीपर मिले। वन विभाग ने स्लीपर अपने कब्जे में लेकर जंगल में तलाशी अभियान का कार्य शुरू कर दिया है। उधर, वन खंड उप अधिकारी भुईन अहल्या देवी ने कहा कि विभागीय कर्मियों को गश्त के दौरान मासू जंगल में देवदार और कायल के स्लीपर मिले हैं। स्लीपर कब्जे में लेकर अवैध कटान करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की गई है। लकड़ी की तस्करी में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



from WordPress https://ift.tt/3g2m362
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.