Himachal News: नशेड़ी पति बनाता था पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव, जांच के दौरान आरोपी के घर से 614 ग्राम भुक्की भी बरामद, मामला दर्ज
मंडी: मंडी जिला में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। मामले में जिला के बल्ह क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपने ही पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।वहीं मामले में जांच करने पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उसके घर से लगभग 614 ग्राम भुक्की भी बरामद किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी और एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बल्ह थाना क्षेत्र के तहत 38 वर्षीय महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण व प्रताड़ना के आरोप लगाए गए।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गत रात जब वह कमरे में सोई थी तो उसका पति नशे की हालत में आया और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत में पीड़िता ने पति पर गत 6 वर्षों से अप्राकृतिक यौन शोषण के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। वहीं जब मामले की तफ्तीश करने के लिए पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो घर से 614 ग्राम भुक्की बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीडन और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।
from WordPress https://ift.tt/34vO8NY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: