Himachal News: 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बिते दिन देरशाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बुजुर्ग व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कसौली के अंतर्गत कुठाड़ में एक बजुर्ग 70 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर के साथ लगे आम के पेड़ की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
परिजनों के मुताबिक व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था मृतक की पहचान 70 वर्षीय दिला राम सुपुत्र महंतूराम निवासी गांव जमराडा डाकघर गोयला कसौली के रूप में हुई है। परिजनों से इस घटना की सूचना पहले संबंधित पंचायत के प्रधान को दी। प्रधान इस पुलिस टीम को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। आज पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
from WordPress https://ift.tt/2S0AVdd
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: