Ads Top

Himachal News: कोरोना कर्फ्यू के बीच रेस्टोरेंट से शराब खरीदना पड़ा महंगा, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे-Bilaspur News

बिलासपुर: कोरोना कर्फ्यू की संख्त बंदिशों में घुमारवीं थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को रेस्टोरेंट से शराब खरीदना महंगा पड़ा। इस व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना तो की। लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाया। बताया जा रहा है कि घुमारवीं बस स्टैंड के समीप एक रेस्टोरेंट से एक व्यक्ति ने शराब की एक बोतल खरीदी। लेकिन पुलिस टीम ने इस व्यक्ति को दबोच लिया। वहीं, यह व्यक्ति रेस्टोंरेंट से ली गई शराब की बोतल को किसी अन्य व्यक्ति को बेच रहा था। जिससे चलते पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

वहीं, शराब की बोतल भी बरामद की है। उधर, घुमारवीं थाना के तहत ही पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान दकड़ीचौक पर तीन बोतल और एक हाफ देसी शराब का बरामद किया है। बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब पर पाबंदी लगाई है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, इस बारे में एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी।

The post Himachal News: कोरोना कर्फ्यू के बीच रेस्टोरेंट से शराब खरीदना पड़ा महंगा, इस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे-Bilaspur News appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3yVES3R
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.