Himachal News: शादी का झाँसा देकर शारीरिक उत्पीड़न का महिला ने लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के महिला पुलिस थाने में एक महिल ने शादी का झाँसा देकर शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप एक व्यक्ति पर लगाए है। जानकारी के अनुसार महिला कंडाघाट की रहने वाली है और महिला के पति का देहांत कई वर्ष पहले हो चुका है। आज कल महिला सोलन में अपने दो बेटो के साथ रह रही है और खाने के टिफन का कार्य कर अपना घर चला रही है ।इसी दौरान महिला की मुलाकात लक्की हीर नमक व्यक्ति से हुई।
लक्की ने महिला से तीन वक्त का खाने का टिफिन लगाया। लकी और उक्त महिला का आपस में संबंध काफी गहरा हो गया और लकी हीर ने महिला को आश्वासन दिया कि वह इससे शादी कर लेगा व इसके दोनों बच्चों को अपना नाम देगा तथा लकी हीर ने इसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन एक दिन लकी हीर ने बताया कि यह किसी अन्य महिला से विवाह कर रहा है जिससे इसने लकी हीर को काफी समझाने की कोशिश की परंतु वह कुछ भी सुनने को तैयार ना हुआ
इसने महिला पुलिस थाना में जाकर कहा कि लकी हीर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि लकी हीर किसी अन्य महिला की जिंदगी बर्बाद ना कर सके और इसने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लकी हीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
from WordPress https://ift.tt/2RVI5iU
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: