Ads Top

Himachal News: पुलिस की रडार में रहता था नश का यह व्यपारी, अखिर इस तरह चिट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (solan) में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे (Chitta) की खेप समेत गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से नशे का व्यपार करता था। जिसकी वजह से हमेश व पुलिस की रडार पर रहता था। अखिल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल कर ली है।

पुलिस को उस समय सफलता मिली जब सपरून चौकी की टीम ने गश्त के दौरान तार फैक्ट्री के समीप पहुंची तो वहां पर जब युवक के पुलिस को देखा तो संदिग्ध हरकतें करने लगा पुलिस ने शक के अधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास 1 पॉइंट 49 ग्राम चिट्टा ,हेरोइन बरामद किया गया। युवक की पहचान 32 वषीर्या धन बहादुर पुत्र सुख बहादुर निवासी  नजदीक पटवारखाना तार फैक्ट्री सपरून में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही  शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक चिट्टे  की खरीद फरोख्त के धंधे में भी संलित था



from WordPress https://ift.tt/3i1nDId
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.