Himachal News: विवाहिता ने अपने पति व सास-ससुर को किया कटघरे में खड़ा, लगाए इस तरह के आरोप
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के महिला थाना के तहत उपमंडल बंगाणा की एक विवाहिता ने अपने पति, दादी सास व ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीडन के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बंगाणा की विवाहिता ने बताया कि अप्रैल 2019 को मेरी शादी नंगल के युवक से हुई थी।
शादी के बाद मेरा पति मुंबई चला गया, जबकि दादी सास, व ससुर दहेज को लेकर ताने मारने लगे। इसके अलावा दो रिशतेदार भी दहेज को लेकर बोलने लगे। विवाहिता ने बताया कि रिशतेदारों की बातों में आकर पति भी मुझे दहेज के लिए तंग करने लगा। जिससे मैं मानसिक व शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित हुई। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from WordPress https://ift.tt/3p7HAyz
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: