Ads Top

Kullu News: घर मे घुसकर सामान चोरी करने का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में घर में घुसकर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी भजोगी के रूप में हुई है और अब पुलिस युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को युवक प्रवीण कुमार ने शिकायत दी कि वे गत दिन अपने कमरे में नहीं था। तो किसी ने कमरे का ताला तोड़ लिया और कमरे में रखे हुए लैपटॉप सहित अन्य उपकरण चुरा लिए।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भी छानबीन शुरू कर दी। वहीं रात के समय पुलिस की टीम ने दो युवकों बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस की टीम ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद कर लिए गए। वही, तीसरा आरोपी सन्नी भी कमरे के बाहर खड़ा हुआ था और वो उन्हें बाहर से अलर्ट कर रहा था। जिसके चलते अब उस पर भी कानूनी कार्रवाई की गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चोरी का सामान बरामद कर लिया गया था। तीसरे आरोपी को भी अदालत में पेश किया जा रहा है।



from WordPress https://ift.tt/34zC8uT
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.