Kullu News: आनी में पेयजल टैंक से मृत जंगली जानवरों के शव, मटमैला व गन्दा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
आनी(कुल्लू): आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत दलाश के सोईधार गांव के बाशिंदे मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नलों में कई दिनों से मटमैला पानी टपक रहा है। ऐसे में कई बीमारियों के फैलने का खतरा सताने लगा है। लोगों ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासी राजेन्द्र कुमार,दीपक चौहान, बिमला देवी, रजनी, मनोज, सुनीता देवी, मनोहर लाल, विक्की, नगीन कुमार,निखिल,अंकुश आदि का कहना है कि बहधारी में पानी की स्टोरेज को बनाए टैंक की रविवार को जब ग्रामीणों ने सफाई की तो टैंक में से मृत जंगली जानवरों के शव व गंदगी का ढ़ेर निकाला । उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से लोगों को मटमैला आ रहा है । विभाग की गलती का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है ।
ऐसे में इस दलाश के सोईधार,बहधारी में जाने वाली गंदी पेयजल आपूर्ति से ग्रामीण काफी नाखुश है। उन्होंने विभाग से ऐसी लापरवाही न बरतने और समय समय पर ऐसे स्टोरेज टैंकों का दौरा करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिल सके । वहीं,ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल लाइन बहधारी से सोईधार लाइन में कोई जल रक्षक भी नहीं है जिसके चलते समस्याएं बहुत हैं। इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके कौंडल ने कहा कि यह फिल्टर टैंक हैं और इसमें लेंटर नहीं पड़ता ।
उन्होंने कहा सभी सहायक अभियंता ,कनिष्ठ अभिंयता समय समय पर पेयजलापूर्ति टैंकों का दौरा करने और साफ-सफाई करवाने के आदेश दिए । वहीं,उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में सम्बंधित एसडीओ व जेई को मौके पर जाने के आदेश दिए जिसके बाद एसडीओ,जेई व फिटर ने वहां का दौरा किया ।वहीं,अधिषासी अभियंता आरके कौंडल द्वारा इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर अधिषासी अभिंयता कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं ।
from WordPress https://ift.tt/2RWTZJv
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: