Ads Top

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 किलो 365 ग्राम चरस के साथ चंबा का युवक गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में उपमंडल बद्दी में पुलिस चंबा के एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। यह सफलता पुलिस की एसआईयू टीम को मिली हुई है। पुलिस ने युवक को एक किलो 365 ग्राम चरस की खेप समेत गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि एसआईयू टीम को युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली हुई थी।

जिसके बाद टीम ने बिते दिन देररात युवक के घर में छापेमारी की और युकव के कमरे से उक्त खेप बरामद की गई। युवक बद्दी में एक किराये के कमरे में रहता है। कार्रवाई के दौरान टीम में हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, नरेंद्र, धर्मवीर, चंद्रशेखर, दया सिंह व बलविंदर सिंह शामिल थे। युकव बद्दी के ठेड़ा निवासी निर्मल सिंह के घर में किराये पर रहता है। आरोपी की पहचान धर्मपाल पुत्र रामलाल निवासी हलोग डाकघर सोईकोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है।

पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार किया हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक पिछले दो सालों से चरस का व्यपार करता है। वहीं युवक पहले भी चरस के मामले में पुलिस थाना चुवड़ी से फरार हुआ है। जहां पर भी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।



from WordPress https://ift.tt/3iI3B60
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.