चंबा के इस विधायक ने 12 दिनों में तैयार करवाया क्षतिग्रस्त पुल, 60 लाख का आया खर्च
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले खड़ामुख होली मार्ग पर दुंदा पुलिस हाल ही में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद वाहनों की अवाजाही पुरी तरह से ठप हो गई थी। क्षतिग्रस्त हुए दुंदा पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण कर दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही बुधवार को स्थानीय विधायक जियालाल कपूर की ओर से उद्घाटन करने के उपरांत वाहनों आवाजाही शुरू कर दी गई, जिससे होली क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस पुल पर करीब 60 लाख का खर्च आया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिते दिनों 22 मई दुंदा पुल के छोर पर भूस्खलन हो गया था, जिस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई थी। पुल की जर्जर हालत को ध्यान में रखते हुए इसे वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ऐसे में होली क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक जियालाल कपूर की ओर से नए पुल के निर्माण को लेकर 60 लाख की राशि मंजूर करवाई गई थी। पुल के निर्माण कार्य के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के साथ दुंदा पुल का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया था। इस पुल की चौड़ाई 18 फीट है, जबकि पुराने पुल की चौड़ाई 13.5 फीट थी।
इस पुल के बनने के बाद तुरंत होली क्षेत्र वासियों को बेहतर पुल की सुविधा मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुल को पूरी तरह से दोबारा तैयार करवाया गया है। इस पुल के निमार्ण में स्थानीय विधायक व लोक निमार्ण विभाग की टीम ने कड़ी महेनत की हुई थी। जिसके बाद आज 12वें दिन उक्त पुल पर वाहनों की अवाजाही शुरू हो गई।
पुल के एक छोर में भारी चट्टानें गिरने से पुल पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद होली क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीये विधायक द्वारा प्रदेश सरकार से उसी दौरार बजट डलवाकर पुल का निमार्ण कार्य शुरू कर दिया था। और आज पूरी पूरी तरह से तैयार हो गया है।
from WordPress https://ift.tt/3c7zHE3
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: