12th CBSE Result 2021 cancelled : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की मीटिंग के बाद लिया गया फैसला
12th CBSE Result 2021 canceled: नई दिल्ली: देश के पीएम मोदी में आज शाम को 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की हुई है। इस बैठक में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों एवं विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था ।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी आदि ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों एवं अन्य पक्षकारों से परीक्षा को लेकर सुझाव मांगा था। सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी । उच्चतम न्यायालय इस संबंध में याचिका पर सुनवाई कर रही है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने परीक्षा कराने से जुड़े समस्त विकल्प पेश किए गए थे, जिन्हें राज्य सरकारों और CBSE बोर्ड के साथ लंबी चर्चा के बाद तैयार किया गया थे। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा है कि पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों का आंकलन किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि पेरेंट्स परेशान हैं। वो नहीं चाहते हैं कि वैक्सीनेशन किए बिना परीक्षा हो।
CBSE Board Class XII examinations cancelled pic.twitter.com/8qnwV14JH6
— ANI (@ANI) June 1, 2021
from WordPress https://ift.tt/3ySUox4
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: