हिमाचल प्रदेश में रविवार को सात संक्रमितों की मौत समेत 206 नए मामले
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। प्रदेश में रविवार को 206 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं।
61 लोगों ने कोरोना को मात दी है। चंबा जिला में रविवार 89 लोग स्वस्थ हुए तो 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। ऊना जिले में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं।
कुल्लू में 3 और लाहौल-स्पीति में 5 कोरोना के मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में तीन महिलाओं सहित कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ENGLISH
Shimla: In Himachal Pradesh, the infection of corona seems to be decreasing continuously. There have been 206 corona positive cases in the state on Sunday. At the same time, seven corona infected have died. 15 new cases of corona have been reported in Bilaspur district. 61 people have defeated Corona.
In Chamba district, 89 people became healthy on Sunday and 23 people were found to be corona infected. 27 new cases of corona have been reported in Una district. There have been 3 corona cases in Kullu and 5 in Lahaul-Spiti. A total of 4 people including three women have been found corona positive in Hamirpur district.
from WordPress https://ift.tt/3gkHMry
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: