Ads Top

चंबा में घर की दूसरी मंजिल से गिरा 28 वर्षीय युवक, टांड़ा पहुंचने से पहले तोड़ा दम

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक युवक की घर की छत से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक घर की दूसरी मंजिल से गिरा हुआ है। मृतक की पहचान बंटू कुमार (28) निवासी त्रुणा, डाकघर सिंगी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिते दिन युवक सरोल से अपनी घर की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था।

उसी दौरान अचानक उसका संतुलन खराब हो गया। और व निचे गिर गया। हलांकि समय रहते ही उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत के देखते हुए उस टांडा भेज दिया। लेकिन युकव ने टांडा पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।

और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सब इंस्पैक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि सरोल में दूसरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।



from WordPress https://ift.tt/35hsKfO
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.