Ads Top

मनाली में कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक लगी आग, 3 लाख का नुकसान

मनाली (आर.के) हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली मनाली के साथ लगते गांव अलेउ की कन्फेक्शनरी की दुकान में आग लगने से लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया। सब फायर अफसर मनाली अग्निशन केंद्र मनाली के प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि दिन में 12 बजकर 23 मिनट में सूचना मिली की अलेउ में सुमित सूद पुत्र अजय सूद की कन्फैक्शनरी की दुकान में आग लगी है।

सुचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी और वाहन तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर कावू पाया गया । शर्मा ने बताया कि आग लगने से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से 20 लाख की संपति बचाई गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है ।



from WordPress https://ift.tt/3yUMIKM
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.