Ads Top

घोर कलयुग: हिमाचल में फिर इंसानियत हुई शर्मसार, 30 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय बच्चे के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक शर्मसार करने वाली घटना समाने आई है। जहां पर हवस में अंधे हुए लोग अपने बच्चों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे है। घटना जिला सोलन के उपमंडल बद्दी के सीतालपुर (Sitalpur of Sub-Division Baddi) का है। जहां पर एक छह साल (six years) के मासूम के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले 30 वर्षीय युवक (30 year old young man) ने दुष्कर्म (rape) किया हुआ है। वहीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी की पहचान राहुल निवासी बिहार उम्र 30 वर्ष हाल निवासी सीतलपुर (Rahul resident of Bihar age 30 years recently resident of Sitalpur) के रूप में हुई है। पुलिस में मिली शिकायत के मुताबिक युवक के पिता ने बताया कि वह शीतलपुर में पप्पू पंडित के मकान (Pappu Pandit’s house) में किराए पर रहता है और बद्दी में फूल बेचने का काम करता है और वहां अपने परिवार के साथ रहता हैै। उसके दो लड़के हैं बड़े लड़के की उम्र 8 साल वह छोटे लड़के की उम्र 6 साल (8 years that little boy’s age is 6 years old) है। शनिवार को तकरीबन 11:30 बजे जब यह अपने कमरे पहुंचा तो उसके दोनों लड़के कमरे में नहीं थे तभी वह किसी काम से अपने पड़ोस में रह रहे राहुल के कमरे में कुछ सामान लेने गया तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था।

इसने दरवाजा खटखटाया तो थोड़ी देर बाद राहुल (Rahul) ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि इसका छोटा बेटा जिसकी उम्र करीब 6 साल है राहुल के कमरे से रोता हुआ बाहर आया और वह काफी घबराया हुआ था। राहुल के सामने उसके बेटे ने कुछ नहीं बोला पर फिर जब राहुल वहां से चला गया तो जब उसने अपने बेटे से पूछा तो उसके बेटे ने बताया कि राहुल (Rahul) इसे बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने कमरे में ले गया तथा उसके साथ गलत काम किया।

उसके बेटे ने बताया कि राहुल उसके साथ यह पहले भी कई बार ऐसा गलत काम कर चुका है, जिस पर पीड़ित बच्चे के पिता ने महिला थाना बद्दी में राहुल के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बद्दी महिला थाना ने बच्चे का मेडिकल करवाने बद्दी सीएचसी भेज दिया है।

प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ अब अपराध की भी राजधानी बनता जा रहा है आपको बता दें कि मासूम बच्चों के साथ बीते 1 सप्ताह में दो अपराध की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है । इन अपराधिक घटनाएं सामने आने के बाद जहां क्षेत्रवासी खौफ में जी रहे हैं वही अब लोग अपने आप को असुरक्षित भी महसूस करने लगे हैं क्षेत्र वसियों ने पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि लोगों को सुरक्षा देने के बड़े-बड़े दावे करने वाली बीबीएन पुलिस बाहरी राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में आए प्रवासियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है और जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और वह आए दिन किसी ना किसी मासूम को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं ।

ताजा मामला बद्दी का है जहां पर एक 6 वर्षीय बच्चे को 30 वर्षीय दरिंदे द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाया गया है बच्चे द्वारा अपने साथ हुई दरिंदगी को अपने परिवार वालों को बताया तो पीड़ित परिवार द्वारा महिला पुलिस थाना बद्दी में आकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आपको बता दें कि आरोपी बच्चे का पड़ोसी है और उसने बच्चे को बहला-फुसलाकर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है कहीं ना कहीं बीबीएन में इंसानियत खत्म होती हुई नजर आ रही है क्योंकि क्षेत्र में अब छोटे-छोटे मासूम बच्चों को हवस का शिकार बनाया जा रहा है ।

आपको बता दें कि 1 सप्ताह में यह छोटे बच्चों के साथ अपराध की दूसरी घटना है इससे पहले भी एक 4 वर्षीय बच्ची को हवस का शिकार बना कर हत्या के बाद उसे बोरे में बंद करके सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था और अब उसके बाद 1 सप्ताह में ही दूसरे बच्चे को दरिंदे द्वारा हवस का शिकार बनाया गया है इन दोनों घटनाओं के बाद जहां क्षेत्रवासी खौफ में जी रहे हैं वहीं लोगों का अब पुलिस से भी विश्वास उठता हुआ नजर आ रहा है

क्योंकि बाहरी राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में आए प्रवासी लोगों के बच्चों के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा देने में विफल होती हुई नजर आ रही है लोगों ने सरकार व पुलिस के उच्च अधिकारियों से क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ाने एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर मांग की है कि बद्दी भी अब अपराध का गढ़ बनता जा रहा है यहां पर एसपी गौरव सिंह जैसे अधिकारियों की तैनाती की जाए ताकि ऐसी आपराधिक घटनाएं ना हो सके।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी तो पुलिस में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 



from WordPress https://ift.tt/2TsmeQN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.